शिक्षा

मुश्किलों में है NTA, नीट के बाद अब CUET UG परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

CUET UG 2024: एनटीए की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले नीट यूजी का विवाद और अब सीयूईटी यूजी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीयूईटी यूजी आंसर-की को लेकर सोशल मीडिया पर युवाओं ने हंगामा कर दिया है। जानिए पूरा मामला

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 03:12 pm

Shambhavi Shivani

CUET UG 2024: एनटीए की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले नीट यूजी का विवाद और अब सीयूईटी यूजी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीयूईटी यूजी आंसर-की को लेकर सोशल मीडिया पर युवाओं ने हंगामा कर दिया है। इनका कहना है कि सीयूईटी यूजी की आंसर-की जो जारी की गई है, उसमें बहुत से सवालों के जवाब गलत दिए गए हैं। एक उम्मीदवार का कहना है कि उसके विषय के 80 प्रतिशत सवालों के जवाब गलत हैं। 

छात्रों ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

सीयूईटी यूजी ने 7 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था। इस पर कुछ कैंडिडेट्स का कहना है कि इस बार प्रोविजनल आंसर-की में बहुत सारे सवालों के उत्तर गलत हैं। छात्रों का कहना है कि इतने सारे सवालों पर आपत्ति दर्ज करना मतलब मोटी रकम खर्च करनी होगी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। एक सवाल के लिए 200 रुपये देने होते हैं और ये राशि रिफंडेबल नहीं होती है। 
यह भी पढ़ें
 

सेना ने निकाली युवा अग्निवीर के लिए भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

आज शाम तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति (CUET UG Answer Key)

सीयूईटी यूजी आंसर-की पर चैलेंज करने के लिए केवल आज शाम तक का समय है दिया गया है। सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आप आपत्ति दर्ज कर सकते हैं और आगे के डिटेल का अपडेट भी ले सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है exams.nta.ac.in/CUET

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / मुश्किलों में है NTA, नीट के बाद अब CUET UG परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.