scriptNTA: विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की डेट्स आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स | NTA extends application dates for various exams | Patrika News
शिक्षा

NTA: विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की डेट्स आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स

National Testing Agency (NTA) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट्स आगे बढ़ा दी है।

May 01, 2020 / 10:25 am

सुनील शर्मा

NTA, National Testing Agency, IGNOU, JEE, CBSE, UGC, top university, admission alert, admission, education news in hindi, education

NTA, National Testing Agency, IGNOU, JEE, CBSE, UGC, top university, admission alert, admission, education news in hindi, education

National Testing Agency (NTA) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट्स आगे बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए लॉकडाउन व अन्य समस्याओं के कारण अभिभावकों और विद्यार्थियों को हुई कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एनटीए को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने/ संशोधित करने की सलाह दी थी।

इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डायरेक्टर जनरल डॉ. विनीत जोशी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें परीक्षाओं की तिथियों के लिए अपडेट्स जारी किए गए हैं। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शाम 4 बजे तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से भी किया जा सकेगा।

15 मई के बाद के हालातों का आकलन करने के बाद परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपलोड कर दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी एग्जाम्स की नई डेट्स भी संबंधित आधिकारिक वेबसाइट्स और www.nta.ac.in पर बताई जाएंगी। विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सलाह देते हुए NTA ने कहा कै कि वे परीक्षाओं की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए लगातार संबंधित परीक्षा की वेबसाइट को देखते रहें। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए NTA ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। विद्यार्थी 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

इन परीक्षाओं की बढ़ाई तिथि
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेटमेंट (NCHM) JEE-2020, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-2020 तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE)-2020 के लिए विद्यार्थी अब 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) एडमिशन टेस्ट-2020 Ph.D. और ओपन मैट (MBA) के आवेदन की तिथि भी 15 मई तक बढ़ा दी गई है। इनके अतिरिक्त ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET)-2020 के आवेदन अब 5 जून तक जमा कराए जा सकेंगे।

Hindi News / Education News / NTA: विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की डेट्स आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो