. जिला पंचायत द्वारा 564 शिक्षक पंचायतों को अतिशेष घोषित करने के बाद शासन ने इनका समायोजन अन्य जिलों में करने का निर्देश दिया है। इसके विरोध में संघ के पदाधिकारी व शिक्षक पंचायत संघ के लेाग डीईओ से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार और शिक्षा विभाग अपनी मनमानी कर रहे हैं।