15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिशेष मामले में भड़का संघ, दी आंदोलन की चेतावनी

जिला पंचायत द्वारा 564 शिक्षक पंचायतों को अतिशेष घोषित करने के बाद शासन ने इनका समायोजन अन्य जिलों में करने का निर्देश दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Apr 29, 2016

the movement alert

In case the balance flared Union, the movement alert

रायगढ़
. जिला पंचायत द्वारा 564 शिक्षक पंचायतों को अतिशेष घोषित करने के बाद शासन ने इनका समायोजन अन्य जिलों में करने का निर्देश दिया है। इसके विरोध में संघ के पदाधिकारी व शिक्षक पंचायत संघ के लेाग डीईओ से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार और शिक्षा विभाग अपनी मनमानी कर रहे हैं।


यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञापत हो कि शासन के आदेश पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्रवाई को लेकर शिक्षक पंचायत संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। स्थानांतरण के लिए जिला पंचायत को मिले निर्देश के बाद संघ व शिक्षक पंचायतों ने कमला नेहरू पार्क में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई थी। इसी रणनीति के तहत पिछले दिनों जहां संघ के पदाधिकारियों ने जिले के प्रभारी मंत्री के पास गुहार लगाई थी वहीं गुरुवार को डीईओ से भी मिले। डीईओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।


साथ ही बताया गया कि नियमों के विपरीत अन्य जिले स्थानांतरण किया जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पदोन्नित करने के बजाए स्थानांतरण किया जा रहा है। जबकि जिले में शिक्षक पंचायत वर्ग 2 के काफी पद रिक्त पड़े हैं जिसमें इनको पदोन्नत करते हुए समायोजन किया जा सकता है। इसके बाद भी अधिकारी अपने मनमानी कर रहे हैं। संघ ने यह चेतावनी दी है कि अगर समय रहते स्थानांतरण पर शासन द्वारा रोक नहीं लगाई जाती है तो शिक्षक पंचायत संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।


कितने थे अतिशेष

जिले में करीब 7 सौ शिक्षक पंचायत अतिशेष घोषित हुए थे। बताया जाता है कि इसमें से कई शिक्षक पंचायत इस आदेश का लाभ उठाते हुए अन्य जिले में स्थित अपने गृह ग्राम के आस-पास चले गए हैं। अब जिला पंचायत में 564 अतिशेष शिक्षक बचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image