script12वीं के बाद बिना BEd के बनें शिक्षक, बस करना होगा ये काम  | Now you can become teacher without BEd Degree, ITEP BEd Course kya Hai, NEP 2020 | Patrika News
शिक्षा

12वीं के बाद बिना BEd के बनें शिक्षक, बस करना होगा ये काम 

ITEP BEd: भारत में बिना बीएड डिग्री के भी शिक्षक बना जा सकता है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की ओर से इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया गया है।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 09:56 am

Shambhavi Shivani

ITEP BEd
ITEP BEd: भारत में शिक्षक बनने के लिए बीएड की डिग्री हासिल करना जरूरी है। लेकिन कई लोग हैं जो ये डिग्री हासिल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वे शिक्षक नहीं बन पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना बीएड डिग्री के भी शिक्षक बना जा सकता है। जी हां, यदि आपको प्राइमेरी शिक्षक बनना है तो बीएड करने की जरूरत नहीं है। 

बिना बीएड के कैसे बनें शिक्षक 

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की ओर से इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया गया है। यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है जो नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत शुरू किया गया है। इस कोर्स में 12वीं के बाद छात्र प्रवेश ले सकते हैं। आईटीईपी की डिग्री प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट्स प्राइमेरी स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं वे इस चार वर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

Success Story: आदिवासी बिटिया ने किया कमाल! संसाधनों की कमी के बाद भी भरी UPSC की उड़ान

क्या है ITEP

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 41 अध्यापक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया था। मार्च 2023 में इस कोर्स को लॉन्च किया गया। यह एनईपी 2020 के तहत एनसीटीई का एक प्रमुख कार्यक्रम है। 
यह भी पढ़ें

Oil India Bharti 2024: 10वीं पास के लिए Good News! ऑयल इंडिया ने निकाली भर्ती, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

इस कोर्स में दाखिला के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। चुने गए उम्मीदवार को रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्र BA BEd, BSc BEd और BCom BEd आदि कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। 

Hindi News / Education News / 12वीं के बाद बिना BEd के बनें शिक्षक, बस करना होगा ये काम 

ट्रेंडिंग वीडियो