scriptSuccess Story: किसने कहा शादी के बाद खत्म हो जाता है करियर? 3 बच्चों की मां Deepa Bhati शादी के 18 साल बाद बनीं PCS अफसर | Noida Uttar Pradesh Deepa Bhati Success Story who cracked Uppcs exam after 18 years of marriage | Patrika News
शिक्षा

Success Story: किसने कहा शादी के बाद खत्म हो जाता है करियर? 3 बच्चों की मां Deepa Bhati शादी के 18 साल बाद बनीं PCS अफसर

Deepa Bhati Success Story: गुर्जर समाज से आने वाली दीपा भाटी की शादी कम उम्र में ही कर दी गई थी। लेकिन शादी के 18 बाद साल 3 बच्चों की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने UP PCS परीक्षा पास कर ली।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 11:46 am

Shambhavi Shivani

Deepa Bhati Success Story
Deepa Bhati Success Story: जीवन में कोई भी चीज रुकावट उनके लिए बनती है जो खुद से हार मान लेते हैं। वहीं दूसरी ओर जो ठान लेते हैं कि उन्हें हर हाल में जीतना है, उनकी जीत अवश्य ही होती है। कुछ ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर की निवासी दीपा भाटी की, जिन्होंने शादी के 18 साल बाद UP PCS परीक्षा पास कर ली। शादी और 3 बच्चे की परवरिश के बाद भी दीपा भाटी अधिकारी बन गईं।

कम उम्र में हो गई थी शादी 

दीपा भाटी नोएडा की रहने वाली हैं। गुर्जर समाज से आने वाली दीपा भाटी की शादी कम उम्र में ही कर दी गई थी। लेकिन उनके मन में हमेशा से कुछ कर गुजरने की चाह थी। सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने से पहले वे स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम किया करती थीं। बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें ये जॉब मिली थी लेकिन गले में दिक्कत आने से नौकरी छूट गई। 
यह भी पढ़ें
 

गरीबी को मात देकर पा ली सफलता! ठेले पर अंडा बेचने वाले का बेटा बना जज, जानिए पिता-पुत्र के संघर्ष की कहानी 

यूट्यूब से हासिल की जानकारी 

जॉब छूटने से दीपा परेशान रहने लगीं। इस दौरान दीपा के भाई ने उन्हें UP PCS परीक्षा देने की सलाह दी। इसके बाद वे दिन रात इस परीक्षा के लिए मेहनत करने लगीं। शुरुआत में वे यूट्यूब की मदद से टॉपर्स के इंटरव्यू देखा करती थीं। उन्होंने यूट्यूब से देखकर नोट्स तैयार किए और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

166वीं रैंक के साथ पाई सफलता (Deepa Bhati Success Story)

दीपा भाटी दिनभर घर के काम करतीं और समय मिलते ही परीक्षा की तैयारी में जुट जातीं। इस दौरान उन्हें घर वाले ताना भी मारते थे। घर वालों को लगता कि बच्चों को पढ़ाने की उम्र में वे खुद क्यों पढ़ रही हैं। परीक्षा क्लियर करते वक्त उनकी बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं। वहीं छोटी बेटी 9वीं कक्षा में और बेटा यूकेजी में पढ़ता था। दीपा भाटी ने UP PCS परीक्षा में 166वीं रैंक (Deepa Bhati Rank) हासिल की है। 
यह भी पढ़ें

London की नौकरी छोड़कर बनीं IAS, जानिए 75 साल बाद गांव में पानी पहुंचाने वाली DM की कहानी

लाखों महिलाओं के लिए पेश किया उदाहरण

दीपा भाटी (Deepa Bhati) ने लोक सेवा आयोग की PCS 2021 परीक्षा पास करके सभी को चौंका दिया। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है, जो चुनौतियों से हार मानकर अपने करियर के लिए प्रयास करना छोड़ देती हैं। दीपा भाटी की शादी को 18 साल हो चुके हैं और उन्होंने घर और 3 बच्चों की जिम्मेदारी के बाद भी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।

Hindi News / Education News / Success Story: किसने कहा शादी के बाद खत्म हो जाता है करियर? 3 बच्चों की मां Deepa Bhati शादी के 18 साल बाद बनीं PCS अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो