कम उम्र में हो गई थी शादी
दीपा भाटी नोएडा की रहने वाली हैं। गुर्जर समाज से आने वाली दीपा भाटी की शादी कम उम्र में ही कर दी गई थी। लेकिन उनके मन में हमेशा से कुछ कर गुजरने की चाह थी। सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने से पहले वे स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम किया करती थीं। बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें ये जॉब मिली थी लेकिन गले में दिक्कत आने से नौकरी छूट गई। यूट्यूब से हासिल की जानकारी
जॉब छूटने से दीपा परेशान रहने लगीं। इस दौरान दीपा के भाई ने उन्हें UP PCS परीक्षा देने की सलाह दी। इसके बाद वे दिन रात इस परीक्षा के लिए मेहनत करने लगीं। शुरुआत में वे यूट्यूब की मदद से टॉपर्स के इंटरव्यू देखा करती थीं। उन्होंने यूट्यूब से देखकर नोट्स तैयार किए और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।
166वीं रैंक के साथ पाई सफलता (Deepa Bhati Success Story)
दीपा भाटी दिनभर घर के काम करतीं और समय मिलते ही परीक्षा की तैयारी में जुट जातीं। इस दौरान उन्हें घर वाले ताना भी मारते थे। घर वालों को लगता कि बच्चों को पढ़ाने की उम्र में वे खुद क्यों पढ़ रही हैं। परीक्षा क्लियर करते वक्त उनकी बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं। वहीं छोटी बेटी 9वीं कक्षा में और बेटा यूकेजी में पढ़ता था। दीपा भाटी ने UP PCS परीक्षा में 166वीं रैंक (Deepa Bhati Rank) हासिल की है। लाखों महिलाओं के लिए पेश किया उदाहरण
दीपा भाटी (Deepa Bhati) ने लोक सेवा आयोग की PCS 2021 परीक्षा पास करके सभी को चौंका दिया। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है, जो चुनौतियों से हार मानकर अपने करियर के लिए प्रयास करना छोड़ देती हैं। दीपा भाटी की शादी को 18 साल हो चुके हैं और उन्होंने घर और 3 बच्चों की जिम्मेदारी के बाद भी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।