इग्नू को मिला प्रथम स्थान (IGNOU)
NIRF की रैंकिंग में इस वर्ष एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है, ओपन यूनिवर्सिटी। इस साल इस कैटेगरी में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली को पहली रैंक मिली है। नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता को दूसरी रैंक और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को देशभर में तीसरी रैंक दी गई है। IIT मद्रास लगातार 6वीं बार देश का बेस्ट एजुकेशनल संस्थान बना
एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार इस वर्ष आईआईटी मद्रास शीर्ष स्थान पर है। IIT मद्रास लगातार 6वीं बार देश का बेस्ट एजुकेशनल संस्थान बना है। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की शोध श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। देश के टॉप 10 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 7 आईआईटी शामिल हैं। वहीं दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है।
क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking)
NIRF हर साल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कैटेगरी वाइज रैंकिंग जारी करता है। इस बार 46 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है। 2023 में ये रैंकिंग 11 कैटेगरी मे जारी की गई थी। इनमें सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर और लॉ कॉलेज शामिल हैं।