शिक्षा

NIRF Ranking: देश की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है, जानिए इस रैंकिंग की मदद से 

NIRF Ranking: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की NIRF रैंकिंग जारी की है। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत अन्य स्ट्रीम के कॉलेज देखने को मिलेंगे।

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 12:30 pm

Shambhavi Shivani

NIRF Ranking: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यानी कि 12 अगस्त को देशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की NIRF रैंकिंग जारी की है। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत अन्य स्ट्रीम के कॉलेज देखने को मिलेंगे। रैंकिंग देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जा सकते हैं। बता दें, हर साल जारी की जाने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग करती है।

टॉप 10 में 7 आईआईटी शामिल हैं (NIRF Ranking)

IIT मद्रास लगातार 6वीं बार देश का बेस्ट एजुकेशनल संस्थान बना है। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में पहला स्थान हासिल किया है। देश के टॉप 10 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 7 आईआईटी शामिल हैं। वहीं दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे और जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है।

इस बार 46 कैटेगरी में जारी की गई है रैंकिंग (Top College Ranking)

NIRF हर साल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कैटेगरी वाइज रैंकिंग जारी करता है। इस बार 46 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है। 2023 में ये रैंकिंग 11 कैटेगरी मे जारी की गई थी। इनमें सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर और लॉ कॉलेज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

अब 12वीं पास निखारें अपना हुनर और पाएं जॉब, इस कॉलेज ने शुरू किया शॉर्ट टर्म कोर्सेज

कैसे तय की जाती है रैंकिंग? (NIRF Ranking)

रैंकिंग तय करने के लिए कॉलेजों का पांच प्वॉइंट्स के आधार पर आकलन किया जाता है। इनमें टीचिंग लर्निंग एंड रिसर्च (TLR), ग्रेजुएशन आउटकम (GO), परसेप्शन (PR), आउटरीच और इंक्लूसिविटी (OI) शामिल हैं। इन मापदंडों के आधार पर कॉलेज को 100 में से अंक दिए जाते हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / NIRF Ranking: देश की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है, जानिए इस रैंकिंग की मदद से 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.