scriptNIOS Results 2021: एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट किए घोषित, यहां से करें चेक | NIOS Results 2021 10th and 12thresult declared | Patrika News
शिक्षा

NIOS Results 2021: एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट किए घोषित, यहां से करें चेक

NIOS Class 10th 12th results 2021:1 से 15 अप्रैल के बीच में आयोजित हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

May 28, 2021 / 06:44 pm

Pratibha Tripathi

NIOS Class 10th 12th results 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं की अप्रैल ऑन डिमांड परीक्षा के परिणाम आज यानी कि 28 मई, 2021 शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अपने रिजल्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से भी एनआईओएस के रिजल्ट पोर्टल पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Board Exam 2021 Date: इस राज्य में जुलाई के अंत में शुरू होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा, सीएम ने लिया बड़ा फैसला

एनआईओएस द्वारा आयोजित की गई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर के जरिए या लॉगिन के जरिए जाना होगा। ये परीक्षाएं 1 से 15 अप्रैल के बीच देश भर के केंद्रों में आयोजित की गयी थीं।

How To Check Class NIOS 10th 12th Result 2021

एनआईओएस द्वारा जारी किए गए 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए Sec and Sr Sec exams 2021 के लिंक पर क्लिक करें। यहां चेक रिजल्ट पर क्लिक करने के साथ ही रिजल्ट पेज दिखाई देगा, जहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिन्हे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Hindi News / Education News / NIOS Results 2021: एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट किए घोषित, यहां से करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो