शिक्षा

NIOS Result : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जारी किए एनआईओएस ODE रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NIOS Result : NIOS ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए ऑन डिमांड परीक्षा 16 से 31 जुलाई तक आयोजित करवाई थी। जिसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। NIOS द्वारा ODE रिजल्टों की फिर से जांच या पुनर्मूल्यांकन…

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 05:25 pm

Anurag Animesh

NIOS Result Check : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने ऑन डिमांड परीक्षा यानी कि ODE 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र अपने नामांकन संख्या की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साइट पर नामांकन संख्या और Captcha डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है।
NIOS ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए ऑन डिमांड परीक्षा 16 से 31 जुलाई तक आयोजित करवाई थी। जिसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। NIOS द्वारा ODE रिजल्टों की फिर से जांच या पुनर्मूल्यांकन करने के लिए भी विंडो खोल दिया गया है। अगर छात्रों को जांच ऑप्शन का लाभ उठाना है तो प्रति विषय 400 रुपये का शुल्क छात्रों को देना होगा। साथ ही रिजल्टों के पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को प्रति विषय 1,200 रुपये देना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- CBSE Sample Papers : इस तरीके से कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर डाउनलोड

NIOS Result : ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट


छात्र सबसे पहले results.nios.ac.in की वेबसाइट पर जाएं।
इस पेज पर मौजूद NIOS ODE रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अपना नामांकन संख्या और Captcha डालकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक पर क्लिक करके और अपना नामांकन संख्या और Captcha डालकर परिणाम जान सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / NIOS Result : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जारी किए एनआईओएस ODE रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.