NIOS ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए ऑन डिमांड परीक्षा 16 से 31 जुलाई तक आयोजित करवाई थी। जिसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। NIOS द्वारा ODE रिजल्टों की फिर से जांच या पुनर्मूल्यांकन करने के लिए भी विंडो खोल दिया गया है। अगर छात्रों को जांच ऑप्शन का लाभ उठाना है तो प्रति विषय 400 रुपये का शुल्क छात्रों को देना होगा। साथ ही रिजल्टों के पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को प्रति विषय 1,200 रुपये देना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- CBSE Sample Papers : इस तरीके से कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर डाउनलोड
छात्र सबसे पहले results.nios.ac.in की वेबसाइट पर जाएं।
NIOS Result : ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र सबसे पहले results.nios.ac.in की वेबसाइट पर जाएं।
इस पेज पर मौजूद NIOS ODE रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपना नामांकन संख्या और Captcha डालकर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक पर क्लिक करके और अपना नामांकन संख्या और Captcha डालकर परिणाम जान सकते हैं।