NIFT Admission: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।NIFT 2025: इन कोर्सों में ले सकते हैं दाखिला
निफ्ट में कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं। जिसमें यूजी और पीजी दोनों स्तर के कोर्स शामिल हैं। यूजी कोर्सों की बात करें तो इसमें Bachelor Of Design, Bachelor Of Fashion Technology जैसे कोर्स शामिल हैं। वहीं मास्टर कोर्सों की बात करें तो Master Of Design, Master Of Fashion Management, Master Of Fashion Technology जैसे कई कोर्स हैं। कोर्सों से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए Nift के आधिकारिक वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाया जा सकता है। एंट्रेंस परीक्षा के लिए 9 फरवरी 2025 की तारीख तय की गई है।