scriptNIFT 2025: फैशन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर तो इस कॉलेज में लेना होगा दाखिला, आवेदन शुरू | NIFT 2025 application process started nift registration date | Patrika News
शिक्षा

NIFT 2025: फैशन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर तो इस कॉलेज में लेना होगा दाखिला, आवेदन शुरू

NIFT Registration Date 2025: निफ्ट में कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं। जिसमें यूजी और पीजी दोनों स्तर के कोर्स शामिल हैं। यूजी कोर्सों…

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 02:58 pm

Anurag Animesh

NIFT Registration Date 2025

NIFT Registration Date 2025

NIFT Registration Date 2025: फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए प्रोफेशनल कोर्स के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। देश में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जो फैशन डिजाइनिंग और साथ ही फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कोर्स करवाती है। इसी में सबसे बड़ा नाम है NIFT(National Institute Of Fashion Technology), ये फैशन की पढ़ाई के लिए देश का सबसे बढ़िया सरकारी संस्थान है। साल 2025 के एडमिशन के लिए NIFT ने आवेदन प्रक्रिया शरू कर दी है। 06 जनवरी तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in/admission या exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाकर किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

NIFT Admission: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

जरुरी डिटेल्स के साथ उम्मीदवार डिटेल्स भर दें।

डिटेल्स भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें।

अंत में भरे गए फॉर्म का कॉपी डाउनलोड करके रख लें।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट

NIFT 2025: इन कोर्सों में ले सकते हैं दाखिला


निफ्ट में कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं। जिसमें यूजी और पीजी दोनों स्तर के कोर्स शामिल हैं। यूजी कोर्सों की बात करें तो इसमें Bachelor Of Design, Bachelor Of Fashion Technology जैसे कोर्स शामिल हैं। वहीं मास्टर कोर्सों की बात करें तो Master Of Design, Master Of Fashion Management, Master Of Fashion Technology जैसे कई कोर्स हैं। कोर्सों से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए Nift के आधिकारिक वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाया जा सकता है। एंट्रेंस परीक्षा के लिए 9 फरवरी 2025 की तारीख तय की गई है।

Hindi News / Education News / NIFT 2025: फैशन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर तो इस कॉलेज में लेना होगा दाखिला, आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो