शिक्षा

Netarhat School में एडमिशन की प्रक्रिया में आया बड़ा बदलाव, इस तरह से होगी परीक्षा

Netarhat School Admission Process: नेतरहाट में दाखिले के नियम में बदलाव लाया जाएगा। इस स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग स्वयं आयोजित करेगा।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 09:14 am

Shambhavi Shivani

Netarhat School Admission Process: यदि आप नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखंड में दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। राज्य के प्रतिष्ठित विद्यालय में दाखिले के नियम में बदलाव लाया जाएगा। इस स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग स्वयं आयोजित करेगा। फिलहाल यह परीक्षा नेतरहाट विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आयोजित की जाती है। 
नेतरहाट आवासीय विद्यालय का नाम पूरे भारत में। इस स्कूल से पढ़ने वाले बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे और प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। कुछ आईएएस, आईपीएस बन चुके हैं तो वहीं कई ऐसे हैं जो CBI डायरेक्टर और ISRO के वैज्ञानिक तक हैं। 
यह भी पढ़ें
 

काला कोट ही क्यों पहनते हैं वकील? मजेदार है इससे जुड़ी कहानी

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कैसे मिलता है दाखिला? (Netarhat School Admission)

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में वर्तमान में दाखिल पाने के लिए प्रवेश प्रक्रिया देनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस किया जाता है। जिन कैंडिडेट्स का आवेदन स्वीकार किया जाता है, उन्हें प्रवेश परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। 

नेतरहाट स्कूल में क्या है खास?


ऐसा कहा जाता है कि यहां गुरुकुल की तर्ज पर आधुनिक शिक्षा दी जाती है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आश्रम शैली में जीवन जीने की शिक्षा दी जाती है। यहां छात्रों को साफ-सफाई से लेकर बर्तन धोने तक की शिक्षा दी जाती है। यही नहीं स्कूल में आधुनिक प्रयोगशाला समेत अन्य सुविधाएं भी हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Netarhat School में एडमिशन की प्रक्रिया में आया बड़ा बदलाव, इस तरह से होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.