NEST 2021 Exam Date
नेस्ट 2021 शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा देश के 90 शहरों में 14 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 मई को अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं, नेस्ट 2021 रिजल्ट की घोषणा 30 जून को की जाएगी।
परीक्षा शुल्क
पुरुष (सामान्य और ओबीसी) – 1200 रूपए
पुरुष (एस.सी तथा एस.टी श्रेणी) – 600 रूपए
महिला (सभी श्रेणी) – 600 रूपए
दिव्यांग श्रेणी – 600 रूपए
पात्रता मानदंड
NEST 2021 परीक्षा के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वर्ष 2019 या 2020 में साइंस स्ट्रीम में नूयनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। वर्ष 2021 की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक का जन्म 1 अगस्त 2001 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 55 फीसदी है और आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को दिशा स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) के अंतर्गत 60 हजार रूपए वार्षिक एवं समर इंटर्नशिप के लिए 20 हजार रूपए वार्षिक का प्रावधान है। DST, INSPIRE-SHE के तहत चयनित उम्मीदवारों को NISER एवं CEBS में इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए योग्य माना जाएगा।