scriptNEET UG रिजल्ट ने सभी को चौंकाया! सीकर में इतने छात्रों ने हासिल किया 650 से अधिक अंक  | NEET UG Result is shocking, sikar exam centre, know the percentage of students who scored more than 650 | Patrika News
शिक्षा

NEET UG रिजल्ट ने सभी को चौंकाया! सीकर में इतने छात्रों ने हासिल किया 650 से अधिक अंक 

NEET UG Result: एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया है। गुजरात के राजकोट के एक केंद्र से 12 छात्रों ने 700 से अधिक नंबर हासिल किए हैं।

नई दिल्लीJul 21, 2024 / 11:09 am

Shambhavi Shivani

NEET UG Result
NEET UG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिटी और केंद्र वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। ऑनलाइन रिजल्ट अपलोड करने के बाद बेहद चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं। राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं। यहां कोटा से दोगुना छात्र सफल हुए हैं। 

राजकोट में 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर (NEET UG)

गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर.के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। यह आंकड़ा तकरीबन 85 प्रतिशत है। राजकोट के इस केंद्र पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 115 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 259 छात्रों के 600 से अधिक नंबर, 403 छात्रों के 550 अधिक नंबर हैं। इस परीक्षा केंद्र पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा दी थी। 
यह भी पढ़ें
 

क्या गिरफ्तार होंगी पूजा खेडकर? यूपीएससी ने जारी किया नोटिस, दिल्ली पुलिस की जांच शुरू

जानिए सीकर का हाल (Sikar News)

इधर, राजस्थान के सीकर से 75 से अधिक नीट यूजी छात्रों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यहां के कुछ केंद्रों पर संख्या 150 के पार पहुंच गई। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के सेंटरवाइज रिजल्ट के विश्लेषण के अनुसार सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक (करीब 575 प्रतिशत या 6 गुना ज्यादा) है। उदाहरण के लिए अरावली पब्लि क स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से अधिक और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 
इसी तरह सीकर के मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सेंटर से 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में ये संख्या 75 से अधिक है और टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है। आर्यन पीजी कॉलेज में 600 से अधिक प्राप्त करने वालों की संख्या सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में ये संख्या 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 312 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 है। 
सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 4200 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह देश भर के 23.22 लाख अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 

Hindi News/ Education News / NEET UG रिजल्ट ने सभी को चौंकाया! सीकर में इतने छात्रों ने हासिल किया 650 से अधिक अंक 

ट्रेंडिंग वीडियो