scriptक्या रद्द होगी NEET UG परीक्षा?…अलख पांडे द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई, जानिए पूरा मामला | neet ug pr supreme court ne kya faisla diya, Phsyic wallah CEO, Alakh Pandey, NTA, Grace Marks | Patrika News
शिक्षा

क्या रद्द होगी NEET UG परीक्षा?…अलख पांडे द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई, जानिए पूरा मामला

NEET UG: सुप्रीम कोर्ट में अलख पांडे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये माना कि जिस तरह से नीट छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया, वो गलता था।

नई दिल्लीJun 13, 2024 / 12:23 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG
NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कारण इस वक्त पूरा देश आक्रोशित है। कोचिंग संस्थान फिजिक्सवाला के सीईओ अलख पांडे (Alakh Pandey) समेत दो अन्य ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। इन याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। वहीं आज कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद अलख पांडे ने मीडिया से बातचीत में एनटीए (NTA) पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज पहली बार हुआ है कि एनटीए की गलती सामने आई है, न जाने और कौन-कौन सी चोरी है जो एनटीए छिपा रही है। 

अलख पांडे ने क्या कहा (NEET UG 2024)

अलख पांडे ने कहा, “ आज एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये माना कि जिस तरह से नीट छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया, वो गलता था। उन्होंने कहा कि इससे सभी छात्रों को भारी नुकसान हुआ और वे इस ग्रेस मार्क्स को वापस लेंगे। साथ ही एनटीए ने कहा कि 1563 कैंडिडेट का री-एग्जाम लिया जाएगा।” 

क्या है पूरा मामला (NEET UG 2024)

बता दें, 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इसमें 67 छात्रों को प्रथम रैंक मिली। वहीं एक ही परीक्षा केंद्र से 6 टॉपर निकले। यही नहीं कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर 718 और 719 अंक दिए गए। इस तरह की कई गड़बड़ी सामने आई। परिणाम आने के बाद से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की जाने लगी। धीरे-धीरे इस मांग ने जमीनी रूप ले लिया और जयपुर, लखनऊ, पटना, दिल्ली समेत अन्य जगहों पर छात्र प्रोटेस्ट करने उतरे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। वहीं अब लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है।

Hindi News / Education News / क्या रद्द होगी NEET UG परीक्षा?…अलख पांडे द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो