शिक्षा

यूपी NEET UG Counselling 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

UP NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के कार्यक्रम को लेकर अपडेट सामने आया है। फाइनल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 23 अक्टूबर से शुरू होगी।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 01:55 pm

Shambhavi Shivani

UP NEET UG Counselling 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित MBBS, BDS कार्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के कार्यक्रम की घोषणा की है। जारी नोटिस के अनुसार, चौथे और फाइनल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 23 अक्टूबर से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इतना लगेगा आवेदन शुल्क 

नीट यूजी स्ट्रै राउंड की काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2024) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। वहीं छात्रों को स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ-साथ छात्रों को कॉलेज की सीट रोकने के लिए एक तय राशि का भुगतान करना होगा। 
  • सरकारी कॉलेज- 30,000 रुपये 
  • निजी मेडिकल कॉलेज- 2,00,000 रुपये 
  • निजी डेंटल कॉलेज- 1,00,000 रुपये 
यह भी पढ़ें
 

 IIT मंडी की इस रिपोर्ट का दावा, नौकरी नहीं बिजनेस करना चाहते हैं ज्यादातर भारतीय युवा

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे राउंड का शेड्यूल (UP NEET UG Counselling 2024 Stray Round Schedule) 

Hindi News / Education News / यूपी NEET UG Counselling 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.