इस तारीख से पहले करें आवेदन (NEET UG Counselling Last Date)
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है। MCC ने सभी कैंडिडेट्स से आग्रह किया है कि वे समय सीमा के भीतर ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें। इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- नीट एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- आइडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस या पासपोर्ट
- 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर
- कास्ट सर्टिफिकेट या पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल होता है तो)
जरूरी तारीखें
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं। 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है। फीस का पेमेंट भी इसी दिन तक दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है। 16 से 20 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स च्वॉइस लॉकिंग कर सकते हैं। वहीं 21 और 22 अगस्त को सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस होगा। 24 से 29 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग करनी होगी। डाटा वेरिफिकेशन 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा।
इन स्टेप की मदद से करें रजिस्ट्रेशन (NEET UG Counselling)
- नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
- यहां मेन्यू ऑप्शन में से यूजी मेडिकल नाम की टैब सेलेक्ट करें
- यहां दिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें
- अब अपना डिटेल भरें और खुद को रजिस्टर कराएं
- इसके बाद च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग करें
- अपनी च्वॉइस को लॉक कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें