ध्रुव राठी ने X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्यों छात्रों द्वारा नीट परीक्षा रद्द करने की मांग उठ रही है। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा, “नीट परीक्षा की गड़बड़ियां, क्या ये परीक्षा फिर से होनी चाहिए?”
ध्रुव राठी ने कहा कि समय से पहले रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही छात्रों को मनमानी ढंग से ग्रेस मार्क्स दिया गया है। वहीं ध्रुव राठी ने एक ही सेंटर से 8 छात्रों के प्रथम आने वाली बात को भी उजागर किया।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे चेक करें
नीट रिजल्ट का 4 बड़ा खुलासा (NEET Result 2024)
आइए, चार प्वॉइंटर्स से समझते हैं कि क्यों छात्र नीट परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं-- नीट रिजल्ट 14 जून को आने वाला था। लेकिन इसे 4 जून यानी कि करीब 10 दिन पहले जारी कर दिया गया।
- 67 छात्रों को प्रथम रैंक हासिल हुआ। अभी तक के रिकॉर्ड में ऐसा नहीं हुआ है कि एक साथ 67 छात्रों को प्रथम स्थान हासिल हुआ हो।
- इस वर्ष एक ही सेंटर से करीब 8 छात्रों को रैंक-1 मिली।
- छात्रों ने ग्रेस मार्क्स (NEET Grace Marks) पर भी आपत्ति जताई है। 720 अंक में से किसी छात्र को 718 तो किसी छात्र तो 719 अंक मिले हैं।