6 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
NEET MDS 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) की वेबसाइट पर शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार nbe.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी। नोटिस के अनुसार, परीक्षा 6 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी। परिणाम 21 मार्च को घोषित होने की संभावना है। करीब 6,500 एमडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट एमडीएस का आयोजन होगा।
NEET MDS 2022 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
— होमपेज पर Registration के लिंक पर क्लिक करें।
— अब New Registration पर क्लिक करें।
— नए पेज पर मांगी गई जानकारी सबमिट कर अपना लॉग इन जनरेट कर लें।
— अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
— इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फोटो और साइन अपलोड करें।
— आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद आवेदन फीस जमा करें।
— सबसे अंत में एप्लीकेशन का एक प्रिंटआउट जरूर लें।
NEET PG Counselling : NEET PG काउंसलिंग 6 जनवरी से शुरू होगी, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आवेदन के पात्र
NEET-MDS देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के तहत MDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है। हालांकि, एम्स नई दिल्ली में प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत नहीं आते हैं। केवल वे लोग जिनके पास बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री है, वे ही प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदक को 31 मार्च तक 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप या व्यावहारिक प्रशिक्षण भी लेना होगा।