नीट 2020 एंट्रेंस परीक्षा (NTA NEET 2020) के लिए उम्र सीमा तय की गई है. जिसमें 31 दिसंबर 2019 तक न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. वहीं SC, ST, OBC NCL, PWD कैटिगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 सालों की छूट दी जा रही है. आपको बता दें, NEET परीक्षा के लिए आयु सीमा संबंधी न्यायालय के मामले अभी भी जारी हैं।
नीट परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी किया जाएगा तथा परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे। नीट में सुरक्षा के उपाय बढ़ाने का एक और प्रमुख कारण इसका सिंगल एंट्रेंस एग्जाम इन यूजी स्ट्रीम होना है। अगले साल से नीट के स्कोर पर एम्स व जिपमेर में भी दाखिला मिलेगा। एम्स व जिप्मेर के एग्जाम बंद कर दिए जाएंगे।