scriptNEET 2020: आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड | NEET 2020: registration last date is 31 dec, download admit card | Patrika News
शिक्षा

NEET 2020: आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

NEET 2020: MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली NEET 2020 (नेशनल एलिजिबिलिटि कम एंट्रेस टेस्ट) की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली हैं।

Dec 30, 2019 / 11:57 am

सुनील शर्मा

Education, education news in hindi, MBBS, Medical Course, NEET 2020, NEET 2020 Application Form, NEET 2020 Exam date, NEET 2020 Exam Dates, NEET 2020 Exam Details, NEET 2020 Exam latest news, NEET 2020 Form, NEET 2020 Notification, NEET 2020 NTA, NEET 2020 Syllabus, NEET exam, NEET exam 2020, NEET Registration, NEET result, NTA NEET 2020 application form, NTA NEET 2020 Registration

NEET 2020

NEET 2020: MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली NEET 2020 (नेशनल एलिजिबिलिटि कम एंट्रेस टेस्ट) की आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2019 को समाप्त होने वाली है। अधिक जानकारी वेबसाइट https://ntaneet.nic.in से ले सकते हैं। जो उम्मीदवार नीट (NTA NEET 2020 ) परीक्षा को क्लियर करते हैं उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा।
क्या है NEET 2020 आवेदन करने के लिए उम्र सीमा
नीट 2020 एंट्रेंस परीक्षा (NTA NEET 2020) के लिए उम्र सीमा तय की गई है. जिसमें 31 दिसंबर 2019 तक न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. वहीं SC, ST, OBC NCL, PWD कैटिगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 सालों की छूट दी जा रही है. आपको बता दें, NEET परीक्षा के लिए आयु सीमा संबंधी न्यायालय के मामले अभी भी जारी हैं।
ये भी पढ़ेः सरकारी कॉलेज से डॉक्टर बनना महंगा, 17 गुना बढ़ाई MBBS की फीस

सभी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम होगा NEET 2020
नीट परीक्षा का आयोजन 3 मई 2020 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी किया जाएगा तथा परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे। नीट में सुरक्षा के उपाय बढ़ाने का एक और प्रमुख कारण इसका सिंगल एंट्रेंस एग्जाम इन यूजी स्ट्रीम होना है। अगले साल से नीट के स्कोर पर एम्स व जिपमेर में भी दाखिला मिलेगा। एम्स व जिप्मेर के एग्जाम बंद कर दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / NEET 2020: आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो