12 जून को आयोजित होने वाली थी एनसीएचएम जेईई बता दें कि एनसीएचएम जेईई की परीक्षा (
NCHM JEE Examination ) 12 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण इसे टाल दिया गया है। एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को होने वाली कठिनाई को दूर करने और उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। एनडीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 20 जून रात 11 बजकर 59 मिनट बजे है। करेक्शन विंडो 21 जून से 30 जून तक खुली रहेगी। परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा नए सिरे से की जाएगी।
बता दें कि
NCHM JEE 2021 प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी परिषद से संबद्ध होटल प्रबंधन संस्थान में बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाती है। एनसीएचएमसीटी जेईई 2021 पाठ्यक्रम एनटीए-एनसीएचएम जेईई की आधिकारिक वेबसाइट यानी nchmjee.nta.nic.in पर पहले से ही उपलब्ध है। इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज, एप्टीट्यूड फॉर सर्विस सेक्टर से संबंधित 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Web Title: NCHM JEE 2021 Registration Deadline Extended