NCERT सिलेबस में मुख्य रूप से कई बड़े बदलाव किये हैं
इससे पहले, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) कक्षा 6 से 12 की पाठ्यपुस्तकों से कई अध्याय को हटा दिया था। इसके परिणाम स्वरूप एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का पालन करने वाले अन्य राज्य बोर्डों सहित सभी बोर्डों के पाठ्यक्रम में बदलाव होंगे। संशोधित पाठ्यक्रम 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू किया जाएगा। एनसीईआरटी ने कक्षा 10वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में भी संशोधन किया है। 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक ‘थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री’ से ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘द इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन’ जैसे चैप्टर हटा दिए गए हैं। ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन’, और ‘लोकतंत्र की चुनौतियां’ कक्षा 10 की ‘लोकतांत्रिक राजनीति-द्वितीय’ पाठ्यपुस्तक से हटा दिए गए हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस तरह करना होगा आवेदन
कब से होगा बदला हुआ पाठ्यक्रम लागू ?
सभी बोर्ड जहां एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, वे इस नये नियम को फॉलो करेंगे। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) पाठ्यक्रम का पालन करने वाले सभी बोर्डों के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। संशोधित पाठ्यक्रम 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू किया जाएगा। एनसीईआरटी ने गुणवत्ता परक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए हैं। माना जा रहा है की एनसीईआरटी का ये सिलेबस बदलाव नए और आधुनिक समय की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया है।