12वीं के रिजल्ट में 4 सालों का परफॉर्मेंश जोड़ा जाएगा (NCERT)
रिपोर्ट में इस चीज की सिफारिश की गई है कि 12वीं के रिजल्ट में कक्षा 9 से लेकर 11 तक के स्टूडेंट के परफॉर्मेंश को शामिल किया जाए। एक रिपोर्ट की मानें तो NCERT के तहत आने वाली रेगुलेटरी सेंटर PARAKH ने शिक्षा मंत्रालय को ये रिपोर्ट सौंपी है। NCERT की इस रिपोर्ट में प्रस्ताव दिया गया है कि नए इवैल्यूएशन मॉडल में क्लास 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में क्लास 11वीं के नंबर का 25 प्रतिशत वेटेज होगा। वहीं 10वीं के नंबर को 20 प्रतिशत और 9वीं के नंबरों को 15 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी बचे 40 फीसदी नंबर 12वीं क्लास के होंगे। यह भी पढ़ें
30 अगस्त की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डिटेल्स
इस प्रस्ताव में इवैल्यूएशन को दो भागों में बांटा जाएगा, फॉर्मेटिव और समेटिव। कक्षा 9वीं के नंबरों को 70 फीसदी फॉर्मेटिव और 30 फीसदी समेटिव में बांटा गया है। वहीं 10वीं कक्षा में दोनों को 50-50 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। कक्षा 11वीं में 40 फीसदी असेसमेंट फॉर्मेटिव और 60 फीसदी समेटिव होगा जबकि 12वीं कक्षा में 30 फीसदी फॉर्मेटिव और 70 फीसदी समेटिव होगा। नया इवैल्यूएशन मॉडल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए क्रेडिट बेस्ड सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें 9वीं और 10वीं के छात्रों को 40 में से 32 क्रेडिट स्कोर करने होंगे। वहीं 11-12वीं के छात्रों को 44 में से 36 क्रेडिट स्कोर करना होगा। यह भी पढ़ें