यह भी पढ़ें
ICAI CA Exam 2021 Dates: एग्जाम्स का नया शेड्यूल जारी, अब 5 जुलाई से होंगी सीए फाइनल, इंटर और पीक्यूसी परीक्षाएं
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 7 जुलाई एडमिट कार्ड नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर NATA 2021 के दूसरे टेस्ट के एडमिट कार्ड 7 जुलाई को जारी किए जाएंगे। इसके लिए परीक्षा का 11 जुलाई को होनी है। नाटा ने दूसरे टेस्ट को लेकर संशोधित ब्रोशन भी जारी किया है। संशोधित ब्रोशर के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल होने की स्थिति में एक सत्र में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या पर विचार किया जा सकता है। NATA 2021 की दूसरी परीक्षा 11 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। NATA 2021 की पहली परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होने के पात्र माने जाएंगे। परिषद ने NATA 2021 के लिए आवेदन करने की योजना के लिए पात्रता मानदंड को भी संशोधित किया था। इससे पहले छात्रों को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करने होते थे।
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले Council of architecture नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं। अपेक्षित लिंक ऑनलाइन आवेदन नाटा- 2021 पर क्लिक करें। जरूरी क्रेडेंशियल्स भरें। अपनी फोटो अपलोड करें और परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन पत्र की डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें