bell-icon-header
शिक्षा

MP TET 2024 : इस तारीख से ऐसे करें आवेदन, इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

MP TET 2024 : इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट…

भोपालSep 29, 2024 / 03:12 pm

Anurag Animesh

MP TET 2024 : मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी कि MPESB ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 के लिए परीक्षा और आवेदन करने की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। इस भर्ती से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 : 23,000 से अधिक सरकारी नौकरियों का सुनहरा मौका

MP TET 2024 : ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘MP TET 2024’ रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

जरुरी जानकारी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें।

उम्मीदवारों अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भुगतान के बाद आवेदन प्रक्रिया को सबमिट कर दें।

आवेदन फॉर्म को डाउनलोड भी किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें :- Bhagat Singh Education : जानिए कितने पढ़े-लिखे थे शहीदे आजम भगत सिंह, उनकी शिक्षा-दीक्षा आपको कर देगी हैरान

MP TET 2024 : इतने अंकों की होगी परीक्षा


प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा MP TET 2024 को पांच खंडों में विभाजित किया गया है। जिसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, बाल विकास, शिक्षाशास्त्र और पर्यावरण अध्ययन शामिल है। इस परीक्षा में प्रत्येक खंड से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न यानी कि MCQ सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड 30 अंकों का होगा। कुल मिलाकर 150 सवाल पूछे जायेंगे। इनका कुल अंक 150 नंबर का होगा। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), एससी/एसटी/ओबीसी, और विकलांग शामिल है, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Schools Closed : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक स्कूल रह सकते हैं बंद, इस कारण लिया गया फैसला

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / MP TET 2024 : इस तारीख से ऐसे करें आवेदन, इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.