MP Schools Online Classes suspends :10वीं और 12वीं को छोड़ सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास पर
रोक छमाही परीक्षा और रिविजन टेस्ट बना रिजल्ट का आधारआपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए कुछ दिन पहले आदेश जारी कर 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा को रद्द कर दिया था। सभी स्कूलों से रिवीजन टेस्ट और छमाही परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार करने को कहा गया था।
MIT-ADT University ने आईपी और उद्यमिता अभियान को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प, पढ़ें डिटेल
ताजा जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित संशोधन परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन और 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तुलना की जाएगी। दोनों प्रदर्शनों का बेहतर उपयोग छात्र के मूल्यांकन के लिए किया जाएगा। यदि किसी छात्र ने नवंबर की परीक्षा में बेहतर स्कोर किया है, तो उन अंकों पर विचार किया जाएगा। फिर परिणाम की गणना सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के आधार पर की जाएगी। यदि छात्र 6 विषयों में से 1 में विफल रहता है और अंक हासिल करने में सक्षम नहीं है तो उसे पास घोषित किया जाएगा।Web Title: MP Board 9th and 1th Result 2021 To Be Declared By May 15