बम धमाके बाद ये पूरी तरह टूट गईं थी लेकिन परिवार और दोस्तों ने इनका पूरा साथ दिया जिसकी बदौलत अपने सपने को पूरा किया है।
•May 06, 2018 / 05:06 pm•
अमनप्रीत कौर
बम धमाके बाद ये पूरी तरह टूट गईं थी लेकिन परिवार और दोस्तों ने इनका पूरा साथ दिया जिसकी बदौलत अपने सपने को पूरा किया है। हॉली ब्रिटेन के यॉर्कशायर में रहती हैं। मई २०१७ में मैनचेस्टर में आयोजित परिवार संग लाइव कॉनसर्ट सुनने गईं थी जहां बम धमाके में इनके घुटने और पंजे में चोट लगी जिससे इनका चलना बंद हो गया। इन्हें बचपन से ही म्यूजिक और डांस से प्यार था। हादसे के बाद टूट गईं लेकिन हार नहीं मानी और ब्रिटेन गॉट टैलेंट कार्यक्रम के लिए आवेदन किया। इनके जज्बे को देख इन्हें परफॉर्म करने का मौका मिला जहां इनके व्हील चेयर पर डांस को देखकर सब हैरान रह गए।
घटना के बाद खुद को अलग ढंग से पेश करने के लिए रोजाना तीन से चार घंटे की प्रेक्टिस करती थीं। शुरुआत में म्यूजिक के साथ व्हील चेयर पर डांस करना इनके लिए कठिन था क्योंकि धुन के साथ तालमेल नहीं बैठा पाती थीं। माता-पिता ने म्यूजिक टीचर की मदद से इनकी प्रेक्टिस कराई। इनके व्हील चेयर डांस को हजारों लोग देख चुके हैं जबकि दस हजार से अधिक लोगों ने इन्हें टिवट्र पर बधाई दी है। दिव्यांग लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं।
चर्चा में: 2017 के मैनचेस्टर बम धमाके में इनके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे जिस वजह से ये चल नहीं सकती हैं। धमाके के जख्म से उबरने के बाद इन्होंने ‘ब्रिटेन गॉट टैलेंट’ कार्यक्रम में भाग लिया और व्हील चेयर पर डांस कर सबको चौंका दिया। इनके डांस को देखकर वहां मौजूद जजों और अन्य लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे।
Hindi News / Photo Gallery / Education News / मोटिवेशन : बम धमाके में गंवाए पैर, व्हील चेयर पर डांस से चौंकाया