भारत के कई संस्थान ने बनाई जगह (MNIT Jaipur)
भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नीकल सांइसेज और शूलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक इस लिस्ट में 401 से 500 के बैंड में आते हैं। इसमें दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (JMI) 501 से 600 के बैंड में है जबकि आईआईटी में सिर्फ आईआईटी इंदौर (IIT Indore) को ही 501 से 600 के बैंड में जगह मिली है। वहीं जयपुर की एमएनआईटी (MNIT Jaipur) को भी सूची में 601 से 800 के बैंड में जगह दी गई है। लेकिन, इस सूची में देश के कुछ चर्चित शिक्षा संस्थानों जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को टॉप 800 में भी जगह नहीं मिली है। यह भी पढ़ें