शिक्षा

Times Higher Education World University Ranking 2025: राजस्थान के लिए खुशखबरी! MNIT Jaipur ने शीर्ष 800 में बनाई जगह

College Ranking: जयपुर स्थित MNIT को भी सूची में 601 से 800 के बैंड में जगह दी गई है। भारत की कई यूनिवर्सिटी ने इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है-

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 11:01 am

Shambhavi Shivani

Times Higher Education World University Ranking 2025: University Ranking 2025: टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूरु को 251 से 300 के बैंड में रखा गया है। सूची में यह भारत के किसी संस्थान की सबसे बेहतर रैंकिंग है जबकि बीते साल यह दुनिया के टॉप 250 संस्थानों में शामिल था। वहीं, इस लिस्ट में भारत के कई अन्य संस्थानों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।

भारत के कई संस्थान ने बनाई जगह (MNIT Jaipur)

भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नीकल सांइसेज और शूलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक इस लिस्ट में 401 से 500 के बैंड में आते हैं। इसमें दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (JMI) 501 से 600 के बैंड में है जबकि आईआईटी में सिर्फ आईआईटी इंदौर (IIT Indore) को ही 501 से 600 के बैंड में जगह मिली है। वहीं जयपुर की एमएनआईटी (MNIT Jaipur) को भी सूची में 601 से 800 के बैंड में जगह दी गई है। लेकिन, इस सूची में देश के कुछ चर्चित शिक्षा संस्थानों जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को टॉप 800 में भी जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें
 

मुंबई की गलियों से अमेरिका की यूनिवर्सिटी तक, जानिए किन-किन कॉलेज से हुई थी Ratan Tata की पढ़ाई

अन्य देशों के कॉलेज भी हैं शामिल (University Ranking 2025)

इस रैंकिंग में विदेश के कई कॉलेजों को भी जगह मिली है। पाकिस्तान की नौ यूनिवर्सिटीज को दुनिया के टॉप 800 संस्थानों में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की कायदे आजम यूनिवर्सिटी को इसमें 451 से 500 के बैंड में रखा गया है। 8 ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जो टॉप 800 में शामिल हैं। इस सूची में ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड को नंबर वन और अमरीका के मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी एमआईटी को दूसरे नंबर पर रखा गया है। तीसरे नंबर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को जगह दी गई है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Times Higher Education World University Ranking 2025: राजस्थान के लिए खुशखबरी! MNIT Jaipur ने शीर्ष 800 में बनाई जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.