यह भी पढ़ें
RBSE Results 2021: आरबीएसई 12वीं के प्रैक्टिकल 8 जुलाई से, हर बैच में होंगे सिर्फ 10 छात्र
अगली सुनवाई 12 जुलाई को छह महीने के बाद भी काउंसलिंग की डेट जारी न होने के बाद बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी ( BDS ) के 9 चिकित्सकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने केंद्र, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत इस याचिका पर अब 12 जुलाई, 2021 को सुनवाई करेगी। इस याचिका में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( MCC ) को पिछले साल 16 दिसंबर को नीट-एमडीएस में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा के संबंध में जल्द काउंसलिंग तारीखें जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। एमसीसी के खिलाफ याची ने सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बीडीएस काउंसलिंग पर एमसीसी और एनबीई ने अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं की है। याचिका में कहा गया है कि ये डॉक्टर नीट-एमडीएस 2021 ( MDS 2021 ) काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा की जा रही देरी को चुनौती दे रहे हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को जल्द से जल्द काउंसलिंग की तारीख जारी करने का निर्देश जारी करें। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने बीडीएस उम्मीदवारों के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के परिणाम भी तय समयानुसार 31 दिसंबर, 2020 को घोषित कर दिए थे, लेकिन काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें