scriptMCC ने NEET PG Counselling के ब्राउजर में किया ये बड़ा बदलाव, यहां देखें | MCC released NEET PG Counselling revised brochure Adds AFMS know the eligibility and criteria | Patrika News
शिक्षा

MCC ने NEET PG Counselling के ब्राउजर में किया ये बड़ा बदलाव, यहां देखें

NEET PG Counselling 2024: एमएमसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग संशोधित ब्राउजर जारी किया है।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 12:11 pm

Shambhavi Shivani

NEET PG Counselling
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी को लेकर MCC ने बड़ा बदलाव किया है। इस संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। दरअसल, एमएमसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) का रिवाइज्ड ब्राउजर जारी किया है। इसमें नीट पीजी काउंसलिंग के इंफोर्मेशन बुलेटिन में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) काउंसलिंग व पात्रता शर्तों को जोड़ा गया है। 

नीट पीजी काउंसलिंग में एएफएमएस को जोड़ा गया (AFMS In NEET PG Counselling 2024)

नीट पीजी के संशोधित ब्राउजर में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) की काउंसलिंग विवरण और पात्रता शर्तों को जोड़ा गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे 17 नवंबर से पहले चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर लें। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MCC ने एक नवंबर को नीट पीजी काउंसलिंग के कार्यक्रम की घोषणा की थी। नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। 
यह भी पढ़ें

एक छोटी सी गलती ने छात्र को पहुंचाया High Court, ये टूल बना LLM स्टूडेंट के जी का जंजाल, जानिए कैसे करें सही उपयोग

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 17 नवंबर (दोपहर 12 बजे तक)
  • भुगतान की तिथि- 17 नवंबर (दोपहर 3 बजे तक) 
  • च्वॉइस फिलिंग- 8 नवंबर- 17 नवंबर (रात 11:55 बजे तक) 
  • च्वॉइस लॉकिंग -17 नवंबर (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
  • सीट आवंटन – 18 और 19 नवंबर
  • सीट आवंटन परिणाम- 20 नवंबर
  • रिपोर्टिंग और जॉइनिंग- 21 से 27 नवंबर 

Hindi News / Education News / MCC ने NEET PG Counselling के ब्राउजर में किया ये बड़ा बदलाव, यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो