इसमें कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जनवरी तक होंगे तथा यह परीक्षा 2 फरवरी को होगी। इसी प्रकार पेन पेपर आधारित परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होंगे तथा यह परीक्षा 16 फरवरी को होगी। दोनों में से एक मोड का चयन करने वाले अभ्यर्थी को बतौर फीस 1550 रुपए तथा उक्त दोनों मोड में परीक्षा देने वाले को 2650 रुपए का भुगतान करना होगा।
आवेदन करते समय अभ्यर्थी को वैडिल ईमेल आईडी, स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर की स्कैन की हुई तस्वीर और क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की जानकारी देनी होगी। वहीं, उक्त परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी ऑल इंडिया मैनेजमेंट असोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि वर्ष 2003 में सरकार ने MAT को राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट का दर्जा दिया था तथा इस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार किया जाता है।