शिक्षा

लॉकडाउन : डिजिटल कोर्सेस से पढ़ रहे बच्चे

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते घोषित लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शैक्षणिक संस्थानों और व्यवसायों में शारीरिक उपस्थिति ना के बराबर है, लेकिन डिजिटल लर्निंग कंपनिया स्टूडेंट्स और वर्कफोर्स के लिए ‘रक्षक’ साबित हो रही हैं। देश में कई संस्थानों और कंपनियों ने प्रतिबंध अवधि के दौरान पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए डिजिटल या ऑनलाइन शिक्षण माध्यम की ओर रुख किया है।

Mar 30, 2020 / 04:45 pm

जमील खान

Digital Learning

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते घोषित लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शैक्षणिक संस्थानों और व्यवसायों में शारीरिक उपस्थिति ना के बराबर है, लेकिन डिजिटल लर्निंग कंपनिया स्टूडेंट्स और वर्कफोर्स के लिए ‘रक्षक’ साबित हो रही हैं। देश में कई संस्थानों और कंपनियों ने प्रतिबंध अवधि के दौरान पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए डिजिटल या ऑनलाइन शिक्षण माध्यम की ओर रुख किया है।

कंपनियों का मानना है कि लॉकडाउन के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसलिए, पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पाठ्यक्रम डिजिटल उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं, कई कंपनियों के कर्मचारी भी घर से काम कर रहे हैं, इसलिए उनके लिए भी कई प्रोग्राम ऐसे तैयार किए गए हैं ताकि घर पर रहते हुए उन्हें कोई दिक्कत नहीं आए।

कंपनियां डिजिटल लर्निंग के जरिए आसानी से अपने कर्मचारियों तक पहुंच सकती हैं। वहीं, लोगों के बीच ‘माइक्रो-लर्निंग’ की मांग बढ़ी है जिसके चलते उपभोक्ता कभी भी, कहीं से भी अपनी जरूरत की चीजों को हासिल कर सकता है।

Hindi News / Education News / लॉकडाउन : डिजिटल कोर्सेस से पढ़ रहे बच्चे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.