शिक्षा

Success Story: परिवार की तीसरी पीढ़ी भी आर्मी में, पहली बार में क्रैक किया SSB, जानिए कौन हैं तनिष्का दामोदरन

Lieutenant Tanishka Damodaran Success Story: निष्का दामोदरन हाल ही में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई से पास आउट होकर कमीशन ऑफिसर बनी हैं।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 09:17 pm

Shambhavi Shivani

Lieutenant Tanishka Damodaran Success Story: लेफ्टिनेंट तनिष्का दामोदरन न सिर्फ अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया है बल्कि दूसरी लड़कियों के लिए भी उदाहरण पेश किया है। तनिष्का दामोदरन हाल ही में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई से पास आउट होकर कमीशन ऑफिसर बनी हैं। उन्होंने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सेना में शामिल होने का फैसला लिया। 

परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया (Lieutenant Tanishka Damodaran)

तनिष्का (Lieutenant Tanishka Damodaran) स्पेशल फोर्सेज पैरा SF में शामिल हुई हैं। उनके पिता, चाचा और दादा सभी भारतीय सेना (Indian Army) में अपनी सेवा दे चुके हैं। आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली तनिष्का का बचपन अनुशासन में बीता। उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई बैंगलोर स्थित माउंट कार्मेल कॉलेज से हुई। वे बचपन से ही न सिर्फ पढ़ाई लिखाई में अच्छी थीं बल्कि स्पोर्ट्स में भी अच्छी रही हैं। तनिष्का क्रिकेट खेलने के अलावा वे बास्केटबॉल भी खेलती थीं। वे रीजनल लेवल की बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। 
यह भी पढ़ें

क्या Gen Z से काम करवाना है मुश्किल? इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पहली बार में क्रैक किया एसएसबी (Success Story)

सेना में जगह बनाने का फैसला तनिष्का के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने सबसे पहले नेशनल कैडेट कोर (NCC) में कदम रखा। इसके बाद निरंतर मेहनत करती रहीं। उनकी मेहनत का फल तब मिला जब उन्होंने सेवा चयन बोर्ड (SSB) का इंटरव्यू पास कर लिया। अपने पहले ही प्रयास में तनिष्का ने ये उपलब्धि हासिल की। एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के माध्यम से ओटीए में उनका एंट्री मिलना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ था, जिसने उन्हें अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के अधिकारी के रूप में पहचान दिलाई। 

Hindi News / Education News / Success Story: परिवार की तीसरी पीढ़ी भी आर्मी में, पहली बार में क्रैक किया SSB, जानिए कौन हैं तनिष्का दामोदरन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.