शिक्षा

Learn German Language – आइए जर्मन भाषा सीखें

Patrika.com की इस नई पहल में आप पढ़ेंगे विदेशी भाषाओं के मुहावरों तथा उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

May 21, 2018 / 04:08 pm

सुनील शर्मा

learn german idioms

मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है- अभ्यास। मुहावरे प्रत्येक भाषा का आवश्यक अंग होते हैं। सब जानते हैं कि मुहावरे सामान्य अर्थ का बोध नहीं कराते, बल्कि किसी विलक्षण अर्थ का प्रतीत कराते हैं। भाषा चाहे हिंदी, अंग्रेजी, जर्मन या अन्य हो, उसकी सुंदर रचना हेतु मुहावरों का प्रयोग आवश्यक माना जाता है। Patrika.com की इस नई पहल में आप पढ़ेंगे विदेशी भाषाओं के मुहावरों तथा उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में। आज के इस पहले अंक में हम जर्मन मुहावरों के बारे में जानेंगे।
Wie Feuer und Wasser passen (वी फॉयर उण्ड वासर पासन ) – आपस में बिल्कुल मेल नहीं खाना/कट्टर विरोधी होना
Für jemanden durchs Feuer gehen (फ्यूर येमांडन डुश्र्स फॉयर गेअन) – किसी के लिए कठिन से कठिन काम करना
Jemanden Feuern (येमांडन फॉयर्न) – किसी को निकाल देना (नौकरी से)
Nach etwas fiebern (नाख एट्वास फीबर्न) – किसी वस्तु या बात के लिए व्यग्र होना
Lange Finger machen (लांगअ् फिंगर माखन) – चोरी करना
Mit din Fingern jemanden zeigen (मिट डेन फिंगर्न येमांडन त्साइगन) – किसी का तिरस्कार करना।
Sich die Finger nach etwas lecken (जिश डी फिंगर नाख एट्वास लेकन) – किसी वस्तु पर लालायित होना
Sich etwas aus den Fingern saugen (जिश एट्वास आउस डेन फिंगर्न जाउगन) – कोई झूठी बात गढऩा/मनगढ़ंत करना
Sich die Finger an etwas verbrennen (जिश डी फिंगर आन एट्वास फरब्रेनन) – किसी चीज में पडक़र हानि उठाना/कुछ करने के फलस्वरूप झंझट में पड़ जाना
Jemandem auf die Finger sehen (येमांडम आउफ डी फिंगर जेअन) – किसी पर कड़ी नजर रखना
Jemandem um den Finger wickeln (येमांडम उम डेन फिंगर विकल्न) – किसी को उंगलियों पर नचाना
Keinen Finger rühren (काइनन फिंगर र्यूहरन) – कुछ भी ना करना
Ein finsteres Gesicht machen (आइन फिंस्टरस गेजिश्ट माखन) – चेहरे पर विषाद, क्रोध, क्षोभ झलकने लगना
Stumm sein wie ein Fisch (श्टुम जाइन वी आइन फिश) – बेजुबान होना/ कुछ भी ना कहना/ खामोश रहना
Das sind faule Fische (डास जिंड फाउलअ् फिशअ्) – यह झूठे बहाने हैं/ यह झूठी बाते हैं
Im trüben fischen (इम ट्य्रूबन फिशन) – कुव्यवस्था का लाभ उठाना
Jemanden unter die Fittiche nehmen (येमांडन उंटर डी फिटटिशअ् नेमन) – किसी को अपनी छाया या देख-रेख में लेना/किसी को अपने संरक्षण में लेना।

Hindi News / Education News / Learn German Language – आइए जर्मन भाषा सीखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.