कब होगी परीक्षा? (FMGE Registration 2024)
विदेश से एमबीबीएस की डिग्री (MBBS Degree) हासिल करने वाले भारतीय छात्र यदि भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो उन्हें FMGE परीक्षा देनी पड़ती है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है, एक जून और एक दिसंबर। इस बार ये परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी और परिणाम 12 फरवरी तक घोषित किए जाएंगे। इन डिटेल्स को कर सकते हैं एडिट
कैंडिडेट्स को एफएमजीई परीक्षा का फॉर्म एडिट करने की सुविधा दी जाएगी। कैंडिडेट्स के लिए एडिट विंडो 21 नवंबर से 25 नवंबर के बीच खुले रहेंगे। फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान जैसे डिटेल्स सुधारे जा सकते हैं। इन्हें एडिट करने के लिए कैंडिडेट्स को 6 दिसंबर से 9 दिसंबर का समय दिया जाएगा। एफएमजीई दिसंबर 2024 के एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी किए जाएंगे।