किर्गिस्तान मध्य एशिया में स्थित एक देश है। यूक्रेन और रूस की तरह ये देश भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए मशहूर है। भारतीयों के बीच ये जगह लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि यहां की फीस बहुत कम है। केवल भारत ही नहीं अन्य देशों से भी छात्र यहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें
NEET में कम अंक आने पर न हों परेशान, इन देशों से पढ़कर पूरा कर सकते हैं सपना
किर्गिस्तान में एमबीबीएस की फीस (Kyrgyzstan MBBS Fees)
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एमबीबीएस की फीस (India MBBS Fees) 75 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक है। अन्य देशों में एमबीबीएस की फीस काफी कम है। किर्गिस्तान में एमबीबीएस की फीस (Kyrgyzstan MBBS Fees) करीब 40 लाख है, जोकि भारत के मुकाबले काफी कम है। साथ ही यहां कम नीट स्कोर (NEET Score) पर भी छात्रों का दाखिला होता है। यह भी पढ़ें