scriptकेवीएस कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू | KVS starts admission process for class 1 from today | Patrika News
शिक्षा

केवीएस कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू

KVS Class 1 Admission 2023 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) (केवीएस) (KVS) ने आज सुबह 10 बजे से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केवीएस कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 मार्च, 2023 तक कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए।

Mar 27, 2023 / 01:19 am

जमील खान

KVS Class 1 Admission

KVS Class 1 Admission

KVS Class 1 Admission 2023 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) (केवीएस) (KVS) ने आज सुबह 10 बजे से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केवीएस कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 मार्च, 2023 तक कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। पहली अनंतिम चयन और पंजीकृत उम्मीदवारों की सूची 20 अप्रेल को जारी की जाएगी। सीटों के लिए आरक्षण केवीएस के दिशा-निर्देशों के आधार पर दिया जाएगा।

केवीएस की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रेल (सुबह 8 बजे) से शुरू होगी जो 12 अप्रेल (शाम बजे) तक चलेगी, अगर सीटें खाली रहीं तो। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म संबंधित केंद्रीय विद्यालय स्कूल (Kendriya Vidalya) के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

17 अप्रेल अंतिम तिथि
जो अभिभावक कक्षा 1 में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉगिन कर 17 अप्रेल (शाम 7 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, केवी के 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन प्रक्रिया 10 बोर्ड के नतीजे जारी होने के 10 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Education News / केवीएस कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो