शिक्षा

Kerala KEAM 2020: प्रवेश परीक्षा स्थगित, नई तिथियों की घोषणा सरकार के आदेशानुसार

Kerala KEAM 2020: प्रवेश परीक्षा के लिए आयुक्त (CEE) ने कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण केरल इंजीनियरिंग / फार्मेसी प्रवेश परीक्षा (KEAM 2020) को स्थगित कर दिया है।

Mar 31, 2020 / 03:03 pm

Deovrat Singh

exam 2020

Kerala KEAM 2020: प्रवेश परीक्षा के लिए आयुक्त (CEE) ने कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण केरल इंजीनियरिंग / फार्मेसी प्रवेश परीक्षा (KEAM 2020) को स्थगित कर दिया है। इससे पहले, KEAM 2020 की परीक्षाएं 20 और 21 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली थीं, जिन्हें अब एक अनिश्चित काल तक स्थगित कर दिया गया है।


आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के अनुसार, “कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण, 20 और 21 अप्रैल, 2020 को होने वाली केरल इंजीनियरिंग / फार्मेसी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों की घोषणा सरकार के अग्रिम आदेश के बाद जाएगी।


आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही KEAM 2020 के लिए नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है, “सरकार के आदेशों के अनुसार, व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रम (KEAM-2020) में प्रवेश के लिए केरल की परीक्षा 20.04.2020 और 21.04.2020 को आयोजित की जानी थी। लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित नहीं की जा सकती है। “

Education News In Hindi

Hindi News / Education News / Kerala KEAM 2020: प्रवेश परीक्षा स्थगित, नई तिथियों की घोषणा सरकार के आदेशानुसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.