scriptइस राज्य में एक नहीं 3 बार कराई गई बोर्ड परीक्षा, साइंस स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन  | Karnataka Board 3rd Time KSEAB conducted board exam thrice a year first time in india | Patrika News
शिक्षा

इस राज्य में एक नहीं 3 बार कराई गई बोर्ड परीक्षा, साइंस स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन 

Karnataka Board 3rd Time Board Exam: कर्नाटक बोर्ड ने इस साल तीन बार बोर्ड परीक्षाएं कराई हैं, जिसमें अधिकांश: साइंस विषय के छात्र शामिल हुए थे।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 02:06 pm

Shambhavi Shivani

Karnataka Board 3rd Time Board Exam
Karnataka Board 3rd Time Board Exam: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों पर काफी प्रेशर रहता है। कर्नाटक स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने छात्रों की परेशान को कम करते हुए पिछले साल के अंत में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक शैक्षणिक वर्ष में तीन बार आयोजित करने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य था कि छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका मिले। 

सबसे ज्यादा साइंस विषय के छात्र ने दिखाया इंटरेस्ट 

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) द्वारा जारी एक आंकड़े के अनुसार, बोर्ड की इस पहल का सबसे ज्यादा फायदा साइंस स्ट्रीम के छात्रों को मिला है। आंकड़ों के अनुसार, विज्ञान विषयों में दोबारा परीक्षा देने वालों की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। विज्ञान विषय के छात्रों ने दूसरी और तीसरी बार अपने स्कोर को सुधारने के लिए परीक्षा दी। 
यह भी पढ़ें

विदेश की नौकरी का ऑफर ठुकराकर बनीं IAS, इस स्ट्रैटजी से की UPSC की तैयारी

यहां देखें विषय अनुसार आंकड़े

दूसरी बार कर्नाटक बोर्ड की परीक्षा देने वाले 12वीं के छात्रों की संख्या 

  • फिजिक्स – 21,646
  • केमिस्ट्री- 17,948
  • मैथ्स- 14,875
  • अंग्रेजी- 7,253
  • बायोलॉजी- 7,015
यह भी पढ़ें

अब छात्र कर लें अपनी पूरी प्लानिंग, CBSE ने जारी किया Date Sheet, यहां देखें

NEP ने की थी दो अवसर देने की सिफारिश  

अपन इन प्रयासों की वजह से कर्नाटक ने अपने नाम नई उपलब्धि दर्ज की है। ये भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तीन मौके दिए जाते हैं। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति (NEP 2020) भी छात्रों को एक स्कूल वर्ष में बोर्ड परीक्षा देने के लिए दो अवसर देने की सिफारिश करता है। 

कब-कब हुई परीक्षा?

2023-24 शैक्षणिक वर्ष में पहली बोर्ड परीक्षा 1 मार्च-अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम मई में आया था। वहीं परीक्षा 2 जून महीने में हुई थी, जिसका परिणाम जुलाई में आया था। वहीं परीक्षा 3 अगस्त में हुई थी, जिसका परिणाम अगस्त महीने में ही जारी कर दिया गया था। 

क्या हैं इस बोर्ड परीक्षा के नियम 

KSEAB के अनुसार, छात्रों के पास बोर्ड परीक्षा में दो या तीन बार बैठने का अवसर है। वहीं परिणाम उस परीक्षा के घोषित किए जाएंगे, जिसमें छात्र ने सबसे अधिक स्कोर किया है। उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र ने परीक्षा 1 में 60%, परीक्षा 2 में 75% और परीक्षा 3 में 65% अंक प्राप्त किए, तो उस विषय में उसका अंतिम स्कोर 75% होगा।

Hindi News / Education News / इस राज्य में एक नहीं 3 बार कराई गई बोर्ड परीक्षा, साइंस स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन 

ट्रेंडिंग वीडियो