IIT, NIT और IIIT में मिलेगा दाखिला (JoSAA 2024)
जोसा काउंसलिंग (Josaa Counselling 2024) के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलटी और अन्य सरकारी बीटेक काॅलेजों में अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। ये काउंसलिंग 5 राउंड में 10 जून से 26 जुलाई तक होगी। काउंसलिंग (Josaa Counselling Process) प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी और एडमिशन प्रवेश परीक्षा स्कोर और संस्थानों की ओर से जारी कट-ऑफ के आधार पर होगा। जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग शामिल होगी। यह भी पढ़ें
आपके पास भी है ये डिग्री तो यहां करें अप्लाई, दिल्ली एम्स दे रहा है सुनहरा मौका
क्या है जोसा (Kya Hai Josaa Counselling)
साल 2024 में संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) की स्थापना शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई थी। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 121 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन के प्रबंधन और विनियमन के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई। यह भी पढ़ें