महत्वपूर्ण डेट्स (JoSSA Counselling Important Dates)
पहले राउंड की प्रक्रिया का शेड्यूल
- 10 जून 2024- जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग
- 24 जून 2024- जोसा काउंसलिंग के तहत एएटी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग
- 25 जून 2024- मॉक टेस्ट सीट एलोकेशन वन जारी
- 27 जून 2024- मॉक टेस्ट सीट एलोकेशन टू जारी
- 27 जून 2024- जोसा च्वॉइस लॉकिंग
- 28 जून 2024- जोसा काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख
- 29 जून 2024- डेटा मिलान, वेरीफिकेशन और एलॉटेड सीट के वैलिडेशन प्रक्रिया
- 30 जून 2024- जोसा काउंसलिंग के तहत सीट एलोकेशन की पहले राउंड की तारीख
जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया (JoSSA Counselling Process) कई चरणों में पूरी होती है। इसमें रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग, च्वॉइस का लॉक होना, सीट एलोकेशन, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आदि शामिल है। सबसे अंत में दिए गए इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होता है।