ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 शाम 5 बजे
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2021 रात 11:50 बजे
आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन होने की तिथि – 1 से 3 सितंबर, 2021
सहायक निदेशक, कृषि अभियंता और सहायक भूविज्ञानी पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे अप्लाई
जेएनयू में यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों की कुल 3016 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल सीटों में से 982 सीटें यूजी, 1583 सीटें पीजी कोर्सेज और 451 सीटें पीएचडी के लिए हैं। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिव किया जाएगा।
जेएनयू प्रवेश परीक्षा 20, 21, 22. 23 सितंबर 2021 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। पेपर अंग्रेजी में होगा लेकिन ये लैंग्वेज के कोर्सेज पर लागू नहीं होगा।
कोरोना महामारी के बावजूद 64% इंडियन स्टूडेंट करना चाहते हैं अमरीका और कनाडा में पढ़ाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuexam.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए JNUEE 2021 के लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन के जरिए आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर दें। आवेदन के दूसरे चरण में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भरे हुए आवेदन का प्रिंट जरूर लेवें।