जेएनयू के उप रजिस्ट्रार, प्रवेश, जगदीश सिंह ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2022 की घोषणा के बाद जेएनयू में दाखिले के बारे जानकारी दी है। डिप्टी रजिस्ट्रार जगदीश ने बताया कि सीयूईटी यूजी 2022 के परिणाम जारी होने के बाद विश्वविदद्यालयों के एडमिशन ब्रांच द्वारा एजेंसी से प्राप्त उम्मीदवारों के आकड़ों, विवरणों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुल्क भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।
जेएनयू में प्रवेश नार्मलाइजेशन एनटीए स्कोर के माध्यम से तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। NTA के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, ‘मेरिट लिस्ट भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार की जाएगी। जो सीयूईटी-यूजी स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी-अपनी काउंसलिंग आयोजित करेंगे।
Police Bharti 2022: पुलिस में 2430 पदों के लिए आए 5.4 लाख आवेदन, जल्द शुरू होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें-
https://jnu.ac.in/sites/default/files/admission/Notice%20reg.%20Online%20application%20form%20for%20UG%20&%20COP%20prog.%20for%20the%20Academic%20Session%202022-23.pdf
बीए ऑनर्स – पर्सियन
बीए ऑनर्स – पश्तो
बीए ऑनर्स – पश्तो
बीए ऑनर्स – उज्बेक
बीए ऑनर्स – अरेबिक
बीए ऑनर्स – हेब्र्यू
बीए ऑनर्स – जैपनीज
बीए ऑनर्स – कोरियन
बीए ऑनर्स – मंगोलियन
बीए ऑनर्स – चाइनीज
बीए ऑनर्स – भाषा इंडोनेशिया
बीए ऑनर्स – फ्रेंच
बीए ऑनर्स – जर्मन
बीए ऑनर्स – उर्दू
बीए ऑनर्स – रसियन
बीए ऑनर्स – स्पेनिश
बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम – आयुर्वेद बॉयोलॉजी
सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंससी प्रोग्राम (सीओपी)