JNU ने यूजी दाखिले के लिए 27 सितंबर से प्रक्रिया शुरू की थी और 12 अक्टूबर को समाप्त हुई। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर, विश्वविद्यालय अब विभिन्न कोर्सेज़ के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यूनिवर्सिटी शेड्यूल के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी। सीट लॉकिंग का प्रोसेस 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर चलेगी। वहीं, दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर, 2022 को रिलीज की जाएगी।
Startup: किन लोगों के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है यह? जानिए….
माना जा रहा है कि JNU से UG एडमिशन प्रवेश के लिए 3 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह JNU भी CUET UG स्कोर के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा के स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा।