शिक्षा

JNU का बड़ा आदेश! अब इन जगहों पर नहीं कर पाएंगे प्रोटेस्ट, यहां देखें नोटिस 

JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सभी हितधारकों से नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों द्वारा आयोजित गतिविधियों के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी की है।

नई दिल्लीJul 19, 2024 / 12:34 pm

Shambhavi Shivani

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने सभी हितधारकों से नए सेमेस्टर की शुरुआत और छात्र संगठनों द्वारा आयोजित गतिविधियों के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखने की अपील की है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी की है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के विरोध धरने या सामूहिक सभाओं पर प्रतिबंध है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि कैंपस में किसी प्रकार की हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। 
यह भी पढ़ें

Hurry Up! TGT और PGT पद के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका!…देखें योग्यता

JNU ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की 

JNU के ओर से नोटिस जारी कर सभी हितधारकों से कहा गया कि किसी भी प्रकार की सभाओं में भाग लेते समय परिसर में अनुशासन और शांति बनाए रखें। नए सेमेस्टर की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी से अपील की है। 

प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर प्रदर्शन पर रोक 

अपील में आगे कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी स्टेकहोल्डर ध्यान रखें कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार के प्रदर्शन/धरना/सामूहिक सभा पर रोक है। नोटिस में कहा गया कि विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। यदि कोई किसी प्रकार की अनुचित गितिविधियों में शामिल पाया जाता है तो कृप्या इसके बारे में सुरक्षा सेल को जानकारी दें। विश्वविद्यालय ने सभी छात्र, शिक्षक और अन्य स्टाफ से किसी भी तरह की अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल नहीं होने के लिए कहा है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / JNU का बड़ा आदेश! अब इन जगहों पर नहीं कर पाएंगे प्रोटेस्ट, यहां देखें नोटिस 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.