शिक्षा

JMI Admission: जामिया में PhD के लिए शुरू हुए आवेदन, इस तरह करें अप्लाई 

JMI Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रम के तहत आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 02:29 pm

Shambhavi Shivani

JMI Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रम (PhD Course) के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2024 है। ऐसे छात्र जो JMI से पीएचडी करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, admission.jmi.ac.in

कैसे करें आवेदन? (JMI Admission Process)

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं 
  • यदि आप नए कैंडिडेट हैं तो सबसे पहले होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें 
  • सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें 
  • अब एप्लिकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें 
यह भी पढ़ें

Times Higher Education World University Ranking 2025: राजस्थान के लिए खुशखबरी! MNIT Jaipur ने शीर्ष 800 में बनाई जगह

प्रवेश परीक्षा के बारे में जल्द आएगा अपडेट

वहीं प्रवेश परीक्षा (JMI Entrance Exam) के बारे में अलग से जानकारी जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। परीक्षार्थी इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, यूजीसी ने हर वर्ष देश की 10 बेस्ट पीएचडी थीसिस को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र’ की स्थापना की गई है। इन थीसिस का चुनाव एक दो-स्तरीय कठोर चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / JMI Admission: जामिया में PhD के लिए शुरू हुए आवेदन, इस तरह करें अप्लाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.