scriptजिंदल विश्वविद्यालय तथा WWF ने शुरू किया “पर्यावरण कानून कोर्स” | Jindal university starts LLM course with WWF | Patrika News
शिक्षा

जिंदल विश्वविद्यालय तथा WWF ने शुरू किया “पर्यावरण कानून कोर्स”

जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल और WWF इंडिया ने पर्यावरण कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में एक साल का LLM कोर्स शुरू किया है। लॉ ग्रेजुएट और प्रोफेशनल अब इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।

Mar 29, 2019 / 06:27 pm

सुनील शर्मा

jindal university,WWF,Education,university,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,

Jindal university

जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल और WWF इंडिया ने पर्यावरण कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में एक साल का LLM कोर्स शुरू किया है। लॉ ग्रेजुएट और प्रोफेशनल अब इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।

जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति सी. राजकुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘पर्यावरण एक ऐसा विषय है जिसका सच बताने के लिए विधिक संस्थानों और कानून की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पब्लिक पॉलिसी और कानून का यही लक्ष्य है और इसी मकसद से हम यह कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं।’’

एक साल के एलएलएम कोर्स में कोर और इलेक्टिव कोर्स शामिल हैं जिनके तहत पर्यावरण कानून, ऊर्जा कानून और नीतियां, जलवायु परिवर्तन व्यवस्था व अनुकूलन, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा विकास और अनुभवपरक अध्ययन के लिए क्षेत्र भ्रमण आते हैं।

इसका उद्देश्य पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के बीच संबंध के साथ-साथ कानून, न्यायपालिका, समाधान प्रक्रिया, वैकल्पिक ऊर्जा समाधान का अध्ययन करना है और यह जानना है कि लोग किस प्रकार जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण कानून और उपलब्ध समाधानों के कार्यान्वयन से वास्ता रखते हैं। WWF इंडिया के सीईओ रवि सिंह ने भी सुखद व स्वच्छ पर्यावरण बनाने और जलवायु में होने वाले परिवर्तन को रोकने में कानून की भूमिका पर बल दिया।

Hindi News / Education News / जिंदल विश्वविद्यालय तथा WWF ने शुरू किया “पर्यावरण कानून कोर्स”

ट्रेंडिंग वीडियो