scriptडाइट में शुरू होगा झुंझुनूं का सैनिक स्कूल | Jhunjhunu Sainik School to start from May 1 | Patrika News
शिक्षा

डाइट में शुरू होगा झुंझुनूं का सैनिक स्कूल

राजस्थान के झुंझुनूं में डाइट में एक मई से अस्थायी तौर पर सैनिक स्कूल में 80 बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।

Apr 30, 2018 / 12:21 pm

जमील खान

Sainik School Jhunjhunu

इस साल अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान विषय के एक-एक शिक्षक लगाए गए हैं। स्कूल आवासीय रहेगा। प्रिंसिपल कर्नल वरुण वाजपेयी ने कहा कि एक मई से कक्षा लगाई जाएगी। सुबह छह बजे पीटी से शुरुआत होगी। शाम छह बजे गेम्स के साथ समापन होगा। उल्लेखनीय है कि दोरासर में बन रहे सैनिक स्कूल भवन के प्रथम चरण का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

Hindi News / Education News / डाइट में शुरू होगा झुंझुनूं का सैनिक स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो