राजस्थान के झुंझुनूं में डाइट में एक मई से अस्थायी तौर पर सैनिक स्कूल में 80 बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।
•Apr 30, 2018 / 12:21 pm•
जमील खान
इस साल अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान विषय के एक-एक शिक्षक लगाए गए हैं। स्कूल आवासीय रहेगा। प्रिंसिपल कर्नल वरुण वाजपेयी ने कहा कि एक मई से कक्षा लगाई जाएगी। सुबह छह बजे पीटी से शुरुआत होगी। शाम छह बजे गेम्स के साथ समापन होगा। उल्लेखनीय है कि दोरासर में बन रहे सैनिक स्कूल भवन के प्रथम चरण का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
Hindi News / Education News / डाइट में शुरू होगा झुंझुनूं का सैनिक स्कूल