शिक्षा

झांसी की इस Special Library ने हासिल की उपलब्धि, 40 हजार पुस्तकों के साथ ये है इसकी खासियत 

Special Library Of Jhansi: झांसी में स्पेशल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यहां पुनर्निर्मित कर एशिया की पहली ऐसी राजकीय जिला लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसे नेट जीरो प्रमाणन मिला है।

झांसीDec 04, 2024 / 05:58 pm

Shambhavi Shivani

Special Library Of Jhansi: यूपी के झांसी को रानी लक्ष्मीबाई के लिए जाना जाता है। वहीं अब इस ऐतिहासिक शहर ने एक और इतिहास रचा है। झांसी में स्पेशल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यहां पुनर्निर्मित कर एशिया की पहली ऐसी राजकीय जिला लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसे नेट जीरो प्रमाणन मिला है। इस बिल्डिंग का पुनर्निर्माण झांसी विकास प्राधिकरण ने किया है।
इस लाइब्रेरी ने जीरो प्रमाणन के लिए जून 2024 में आवेदन किया था। वहीं अक्टूबर में विश्व बैंक की संस्था अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने कम कार्बन उत्सर्जन करने के आधार पर इस लाइब्रेरी को ये प्रमाणपत्र दिया है। 
यह भी पढ़ें

इस राज्य की Assistant Professor भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगा Exam 

ये है लाइब्रेरी की खास बात (Special Library Of Jhansi)

इस लाइब्रेरी में सूर्य की लय को ध्यान में रखते हुए प्रकाश की व्यवस्था की गई है जो इसे छात्रों के लिए पढ़ने की सही जगह बनाता है। इसके साथ ही इस लाइब्रेरी में सौ प्रतिशत ऊर्जा उत्पन्न होती है और कार्बन उत्सर्जन 34 प्रतिशत कम होता है। वहीं वाटर कंसनट्रेशन, वेस्ट ट्रीटमेंट की भी बेहतर व्यवस्था होती है और बाहर का शोर न के बराबर आता है। इस लाइब्रेरी में कंप्यूटर और इंटरनेट की उचित व्यवस्था के साथ साथ 40 हजार से अधिक पुस्तकें और 200 से अधिक बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं 12000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनी इस लाइब्रेरी में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / झांसी की इस Special Library ने हासिल की उपलब्धि, 40 हजार पुस्तकों के साथ ये है इसकी खासियत 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.