इस लाइब्रेरी ने जीरो प्रमाणन के लिए जून 2024 में आवेदन किया था। वहीं अक्टूबर में विश्व बैंक की संस्था अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने कम कार्बन उत्सर्जन करने के आधार पर इस लाइब्रेरी को ये प्रमाणपत्र दिया है।
यह भी पढ़ें
Special Library Of Jhansi: झांसी में स्पेशल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यहां पुनर्निर्मित कर एशिया की पहली ऐसी राजकीय जिला लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसे नेट जीरो प्रमाणन मिला है।
झांसी•Dec 04, 2024 / 05:58 pm•
Shambhavi Shivani
Hindi News / Education News / झांसी की इस Special Library ने हासिल की उपलब्धि, 40 हजार पुस्तकों के साथ ये है इसकी खासियत