कंप्यूटर साइंस से पढ़ने का देखा था सपना (Success Story Of Dwija Patel)
द्विजा के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई करे। जेईई एडवांस (JEE Advanced) में टॉप करने के बाद उनका ये सपना पूरा होता दिख रहा है। द्विजा ने जेईई एडवांस में 7वीं रैंक (Dwija Patel JEE Rank) हासिल की है। वो कहती हैं कि घबराएं नहीं। यदि आप परीक्षा में घबराते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि आपको कुछ आता ही नहीं है। इससे आप डिमोटिवेट हो जाएंगे। यह भी पढ़ें
यूपीएससी ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
बचपन से करती थीं कोडिंग (JEE Success Story)
द्विजा का पसंदीदा विषय मैथ्स है। उन्होंने कक्षा 9वीं और 10वीं में कोडिंग का अध्ययन किया है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो जिस उम्र में बच्चे मैथ्स के कैलेकुलेशन में उलझे हुए होते हैं, उस उम्र में वह कोडिंग की क्लास करती थीं। द्विजा ने कोटा से जेईई एडवांस की तैयारी की है। वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में 300 अंकों में से 290 अंक हासिल किए थे। यह भी पढ़ें- AIIMS में एडमिशन के लिए NEET में कितने अंक चाहिए, जानिए दाखिले की प्रक्रिया